“महात्मा बुद्ध ने कहा है मारने वाले से बचाने वाला श्रेष्ठ होता है” | घायलों के मसीहा बने दीनबंधु उर्फ दीपू

महराजगंज-शिकारपुर-घुघली मार्ग पर बरवा गांव के पास देर रात दो बाइकों की टक्कर में दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए ।घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया डाक्टरों ने हालत नाजुक देख तीनों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
एक बाईक पर तीन व दूसरी बाइक पर दो युवक सवार थे। बरवा गांव के पास आमने-सामने की टक्कर में निचलौल क्षेत्र के रूदौली अगया टोला निवासी मनीष (22) व‌ कुशीनगर जनपद के खोटही रामबर टोला निवासी मोनु (21) की मौके पर ही मौत हो गई । अनूप प्रजापति (19) व प्रिंस(18) निवासी रुधौली कुट्टी टोला थाना निचलौल वह दिनेश (19) उपाध्याय छपरा थाना रामकोला गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के डाक्टरों ने तीनों घायलों की नाजुक हालत देख उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। SO गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि दोनों बाईको को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दे दी गई और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिऐ भेज दिया गया है।

घायलों के मसीहा बने दीनबंधु उर्फ दीपू

“महात्मा बुद्ध ने कहा है मारने वाले से बचाने वाला श्रेष्ठ होता है”

घुघली शिकारपुर मार्ग पर शुक्रवार की देर रात बरवा गांव के पास दो बाइक के बीच भीषण हादसे में, घायलों के लिए दीनबंधु उर्फ दीपू देवदूत बनकर पहुंच गए। टक्कर के बाद घायल सडक पर तड़प रहे थे। उस समय सड़क सुनी थी। संयोग से उसी दौरान दीनबंधु यादव अपनी गाड़ी से गुजर रहे थे। हादसा देख गाड़ी रोक दिया अपने साथियों के साथ घायलों को राहत बचाव कार्य में जुट गये। पुलिस को सूचना दिये, एम्बुलेंस के पहुंचने में देरी हुई तो पुलिस की मदद से निजी वाहन से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।

रिपोर्ट: अरविन्द पटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *