महिला ने लगाया गांव के ही एक व्यक्ति पर बलात्कार का आरोप / पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
ललितपुर थाना बार के अंतर्गत ग्राम पारौन निवासी रंजीता बंशकार पत्नी जगदीश बंशकार ने पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया की दिनांक 17/07/2020 को समय करीब शाम 5:00 बजे जब पीड़िता शौच के लिए गई थी और वहां से वापस घर आ रही थी की तभी मुझे अकेला पाकर सूरज बंशकार पुत्र गिल्लू बंशकार निवासी पारौन
थाना बार जनपद ललितपुर जो अविवाहित व्यक्ति हैं सूरज वंशकार ने पीड़िता को जबरन हाथ पकड़ कर खींच कर पीड़िता को पास की छेड़ी में खींच कर पास के एक घर में खींच ले गया। और पीड़िता के साथ जबरन बलात्कार किया तथा चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देता रहा इस कारण पीड़िता अपनी जान बचाने के लिए शोर नहीं मचा पाई न ही चिल्लाई पीड़िता का पति अपनी बहन का इलाज कराने बार अस्पताल गया था ।
वह जैसे ही अस्पताल से घर वापस आया तो उसने देखा कि उसकी पत्नी घर पर नहीं है । तो वह पत्नी को ढूंढते ढूंढते उस मकान पर पहुंचा तो सूरज वंशकार ने पीड़िता के पति के साथ भी मारपीट की तथा सूरज वंशकार ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा यदि तुम लोगों ने किसी को बताया तो तुम लोगों को जान से खत्म कर देंगे ।
पीड़िता ने इस घटना की जानकारी 18/07/2020 को थाना बार में इसकी शिकायत की तो वहां पर कोई कार्रवाई नहीं की गई । पीड़िता ने बताया है कि पुलिस द्वारा पकड़ बाया और बाद में छोड़ दिया जिससे सूरज वंशकार के हौसले बुलंद हैं तथा सूरज व उसके परिवार वाले खुशी मना रहे हैं। कन्हैया जितेंद्र बृजेंद्र सुखराम कमलेश गुटुआ सिमन आदि लोग धमकी दे रहे हैं की यदि हमारा कोई व्यक्ति जेल गया तो तुम्हें व तुम्हारे परिवार वालों को जान से खत्म कर देंगे।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई।
रिपोर्ट: राहुल साहू
पंकज कुमार रायकवार