युवती ने लगाया मारपीट व पेट में पल रहे 9 माह के बच्चे को तसला मारने का आरोप पीड़िता ने की जिलाधिकारी से शिकायत

ललितपुर न्यूज : ललितपुर थाना कोतवाली के अंतर्गत ग्राम पटसेमरा निवासी रानी पत्नी शोभाराम ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि शाम को 5:00 बजे वह गांव में सरकारी हेड पंप पर पानी भर रही थी । उसी गांव की एक सुधा नाम की औरत ने पानी भरने से मना किया एवं उसके साथ मारपीट कर दी तथा पेट में तसला मारे जिससे उसका पेट दुख रहा है पीड़िता के पेट में 9 माह का बच्चा पल रहा है जब शाम को उसका पति शोभाराम घर पर आया तो उसने सारी घटना बताई तो शोभाराम विपक्षी के घर गया कहने के लिए तो उन्होंने शोभाराम एवं देवर के साथ साथ सास की पिटाई कर दी पीड़िता ने बताया है की सुधा के पूरे परिवार वालों ने मिलकर मेरे घर पर आकर मुझे व मेरे पति शोभाराम देवर सास को लाठी-डंडों से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी लाठी-डंडों से पिटाई करके देवर का सिर फोड़ डाला कोरोना वायरस के चलते जिला महिला अस्पताल में उसका इलाज भी नहीं किया गया पीड़िता दर्द से तड़प रही थी मगर उसकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं था पीड़िता ने इसकी शिकायत थाना कोतवाली व महिला थाना ललितपुर में की तो कोई कार्रवाई नहीं हुई

पीड़िता ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।

रिपोर्ट – राहुल साहू

पंकज कुमार रायकवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *