महिला ने लगाया चोरी व छेड़खानी का आरोप
ललितपुर न्यूज : ललितपुर जिले के नाराहट अंतर्गत ग्राम तरावली निवासी एक महिला ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर बताया है । दिनांक १३-०७-२०२० को समय करीब १२-३५ बजे रात्रि में पीड़िता अपने घर के अंदर सो रही थी तो गांव के सुजान पुत्र धन सिंह उसके कांटो की बारी को लांघ कर पीड़िता के घर में घुसा और पीड़िता के सोने का हार सोने की झुमकी एवं नगदी रुपया रखा था तो वह उठाकर ले जाने जिस से पीड़िता की नींद खुली तो पीड़िता ने उक्त विपक्षी को ऐसा अवैध कार्य करने से रोका तो उक्त विपक्षी ने पीड़िता को पकड़ कर बुरी नियत से नीचे पटक दिया और पीड़िता के चिल्लाने पर शोर सुनकर देवर इंद्रजीत मौके पर आया तो उक्त विपक्षी कांटो की बारी को लांघ कर जेवरात एवं नगदी रुपया लेकर भाग गया। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाना नाराहट में की थी मगर वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।
उसके बाद पीड़िता ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।
रिपोर्ट – राहुल साहू ,
पंकज रायकवार