मालीपुरा पैंठ मैदान से अवैध कब्जे को पुलिस और प्रशासन की टीम ने जेसीबी से किया ध्वस्त।
अलीगढ़ खैर कस्बा के मालीपुरा पैंठ मैदान में बरसों पुराने पट्टों पर लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था, जमीन को कब्जा मुक्त कराने को कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया था आज पुलिस और प्रशासन ने तीन थानों का फोर्स व पीएसी पुलिस बल लेकर अवैध अतिक्रमण को जेसीबी द्वारा ढहाते हुए पैंठ मैदान को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान एसडीएम खैर अंजुम बी सीईओ संजीव दिक्षित और खैर इंस्पेक्टर शंभूनाथ सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट: लक्ष्मन सिंह राघव