सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महरौनी व तालबेहट का किया औचक निरीक्षण करते मंडल आयुक्त

गाड़ी पर दम्पत्ति व एक अन्य व्यक्ति टहलते हुए पाये गए

बाहर घूमते दंपति को चेतावनी दी

ललितपुर न्यूज: मण्डल आयुक्त झांसी सुभाषचन्द्र शर्मा ने जनपद के विभिन्न स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण में पायी कई खामिया


उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालबेहट पहुंच कर यहां पर प्रवेश द्वारा की छत पर लगी हुई सीमेंट की चादरें टूटी पायी, हैण्डपंप खराब पड़ा था साथ ही सेंटर के बाहर रखे डस्टबिन में प्रयोग की हुई पी.पी.ई. किट पड़ी हुई मिली। निरीक्षण में आयुक्त ने निर्देश दिये कि यहां पर शौचालयों को स्वच्छ रखा जाये, साथ ही पानी की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित करें। प्रतिदिन हर बेड की चादर बदलें, साथ ही चिकित्सालय में सुगर एवं बी.पी. की दवाओं की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में रखी जाये। ऑक्सीजन सिलैण्डर प्रत्येक समय तैयार अवस्था में रखें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में मरीजों को गरम पानी के साथ-साथ भोजन में तरल पदार्थ ही दें। होल्डिंग एरिया में कोई भी व्यक्ति बिना पी.पी.ई. किट पहने प्रवेश नहीं करेगा।

नगर पंचायत के ई ओ को चिकित्सालय में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया

साथ ही उन्होंने ईओ नगर पंचायत तालबेहट को निर्देशित किया कि वे चिकित्सालय में अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखें। चिकित्सालय में व्याप्त कमियों को देखते हुए आयुक्त ने सीएमएस को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें पी.पी.ई. किट पहनने व सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराकर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त आयुक्त ने सफाई अभियान का जायजा लेने के लिए तालबेहट क्षेत्र का भ्रमण किया।

बाहर घूमते दंपति को चेतावनी दी


भ्रमण के दौरान कन्टेन्मेंट जोन में एक गाय विचरण करती हुई पायी गई। साथ ही रास्ते में एक गाड़ी पर दम्पत्ति व एक अन्य व्यक्ति टहलते हुए पाया गया, जिन्हें मौके पर आयुक्त द्वारा चेतावनी एवं घर में ही सुरक्षित रहने की सलाह दी गई।

रिपोर्ट – राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *