गोरखपुर मंडलायुक्त ने किया फरेंदा क्षेत्र का दौरा, दिए ये जरूरी दिशा-निर्देश

महराजगंज– कमिश्नर गोरखपुर जयंत नार्लिकर ने आज दिन रविवार को महराजगंज जिले के फरेंदा तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को शीघ्र दूर करने का संबंधित लोगों को दिशा निर्देश दिया।
 नगर पंचायत क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर लिया जायज़ा
सबसे पहले कमिश्नर नगर पंचायत आनंदनगर के वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर में पहुंचेमें पैदल भ्रमण करमुख्य सड़कों पर पैदल मार्च कर सफाई व्यवस्था , जल निकासी व अन्य इंतजाम को देखते हुए सम्बंधित से कमियों को दुरूस्त कराने की बात कही।
अवसर पर नगर पंचायत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर सेनेटाइजेशन कराए जाने के बावत जानकारी ली। सोशल डिसटेंसिंग व मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील की।
मंडलायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंच कर विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया व अधीक्षक डाक्टर हीरालाल को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।
इसके बाद मंडलायुक्त बृजमनगंज विकास खंड के ग्राम सभा फुलमनहा में बन रहे वाटर हेड टंकी के निर्माण कार्य का जायजा लेने मौके पर पहुंचे। कार्यदायी संस्था से निर्माण कार्य समय से व गुणवत्ता पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
मंडलायुक्त के साथ जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी आदि लोग मौजूद थे
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार , मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, नगर पंचायत आनंदनगर के अध्यक्ष राजेश जायसवाल, उप जिलाधिकारी फरेन्दा राजेश जायसवाल, अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष फरेंदा मनीष सिंह, कमलेश शर्मा, आशीष जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट अरविन्द पटेल महराजगंज