आयुक्त ने स्वास्थ्य केन्द्र बिरधा का किया निरीक्षण,कोविड वार्ड अमरपुर मण्डी की तैयारियों को परखा,
ललितपुर : तालबेहट से लौटने के बाद आयुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने अमरपुर मण्डी में कोविड वार्ड का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिये गए कि खिडकियों में जाली लगवायी जाये, पलंग के बगल में सामान रखने की व्यवस्था की जाये तथा शौचालयों रख-रखाव भी ठीक से किया जाये। वहीं दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विरधा का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्साधिकारी से भर्ती मरीजों एवं आरटीपीसीआर, ट्रूनेट तथा एंटीजन के सम्बन्ध में जानकारी ली। मौके पर आयुक्त ने थर्मल स्क्रीनिंग व आक्सोमीटर से ऑक्सीजन की जॉच करवाई।
इसके उपरान्त आयुक्त द्वारा मरीजों का रजिस्टर चैक किया गया तथा रजिस्टर में मरीजों के मोबाईल नम्बर अंकित नहीं होने पर तथा रजिस्टर ठीक ढंग से परिपालित नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। साथ ही निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के आधार पर बहुत ही कम टेस्ट किये जा रहे इसमें वृद्वि की जाये। वर्तमान दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करें।
मौके पर मरीजों से उनके उपचार की स्थिति, दवाओं की उपलब्धता, पानी की उपलब्धता, शौचालयों की स्थिति, नास्ता, खाना तथा चिकित्सक देखने आते हैं या नहीं, के सम्बन्ध में मोबाईल से जानकारी हासिल की गयी। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी से टेस्ट किये जाने की प्रकिया के बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा डोर-टू-डोर सर्वे की प्रगति भी जानी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी व्यवस्थाये सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।
आयुक्त द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के उपरान्त विकास खण्ड-विरधा के ग्राम पाली ग्रामीण (बजरंगगढ़) का निरीक्षण किया गया। पाली ग्रामीण में सबसे पहले आशा एवं ए0एन0एम0 से कोरोना महामारी के डोर टू डोर सर्वे के कार्य की समीक्षा की, ऑगनवाडी कार्यकत्री से पोषाहार के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि निर्धारित तिथियों के अनुसार पोषाहार का वितरण करवाया जाये।
ग्रामीणों से बिजली, पानी, राशन एवं मनरेगा के कार्याे की चर्चा की तथा स्वयं सहायता समूहों के कार्याे की जानकारी ली। समूहों की महिलाओं द्वारा अवगत कराया गया कि आम का आचार, कपड़े सिलाई इत्यादि का कार्य समूह द्वारा किया जाता है। महिलाओं से उनकी शिक्षा के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा जनधन खाते में धनराशि की उपलब्धता, गैस की धनराशि की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की गयी। कुछ महिलाओं द्वारा अवगत कराया गया कि उनके आधारकार्ड न होने की वजह से राशन कार्ड से उनका नाम कट गया है।
इस पर सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि कैम्प लगाकर आधार कार्ड बनवायें जायें। ग्रामीणों से निःशुल्क खाद्यान्न मिलने के सम्बन्ध में पूछने पर ग्रामीणों द्वारा निःशुल्क खाद्यान्न मिलने की पुष्टि की गयी।
निरीक्षण में जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी इन्द्रमणि त्रिपाठी, सम्बंधित तहसील के उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, जिला सूचना अधिकारी पीयूष चन्द्र राय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : राहुल साहू