मंदिर की खाली पड़ी भूमि पर दबंगों द्वारा किया गया अवैध कब्जा मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी से की शिकायत
ललितपुर न्यूज : ललितपुर थाना कोतवाली मोहल्ला विष्णुपुरा निवासी लोगों ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि मुहल्ले में पुराना शिव मंदिर तथा धर्मशाला बनी हुई है। और मंदिर की कुछ खाली भूमि पड़ी है।
दिनांक १३-०७-२०२० को समय करीब 10:00 बजे सागर नाथ पुत्र अज्ञात नीलू पत्नी सारनाथ निवासी काशीराम कॉलोनी नारायणपुरा ललितपुर अपने साथ एक अज्ञात लड़के को लेकर आए और मंदिर की खाली पड़ी भूमि पर अवैध कब्जा करनी की नियत से गड्ढे खोदने लगे। मोहल्ला वासियों ने जब मना किया तो उन लोगों ने गाली गलोज करते हुए धमकियां देने लगे जिसके कारण मुहल्लावासियों काफी भयभीत हैं।
मुहल्लावासियों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र में बताया है कि
सागर नाथ व नीलू को काशीराम कॉलोनी में आवास आवंटित है। परंतु फिर भी मंदिर की खाली भूमि पर अवैध कब्जा करने की कोशिश में हैं। इन लोगों ने पूर्व में मंदिर की गुम्मा व पत्थर आदि को चोरी छिपे बैंच चुके हैं।
उन्होंने बताया है। नीलू व सागर नाथ शराब व गांजा पीते हैं। तथा अवैध रूप से गांजा व शराब बेचते हैं।
अब मंदिर पर श्री कीरथ नाथ महाराज के 1984 में मंदिर की पूजा अर्चना करने के लिए रखा था। पर उनका स्वर्गवास हो जाने के बाद सागर नाथ पुत्र अज्ञात जो की महाराज का रिश्तेदार था उसके मंदिर में असामाजिक तत्वों को बुलाना शुरू कर दिया तथा अवैध रूप से शराब एवं गांजा की बिक्री करने लगा एवं सागर नाथ की पत्नी नीलू शराब का सेवन करती है जिससे मंदिर का वातावरण खराब हो रहा है । मंदिर की खाली पड़ी जमीन को चोरी छिपे बेचने की कोशिश कर रहे हैं । एवं निर्माण कार्य अवैध रूप से चल रहा है। चल रहा है । मुहल्लावासियों ने जिलाधिकारी से मंदिर की खाली पड़ी भूमि पर अवैध कब्जा रोके जाने की मांग की है।
प्रार्थना पत्र पर दशरथ मनीराम जीवनलाल बड़कुल मास्टर जालम प्रसाद घनश्याम अनिल कुमार माते भरत लाल विनोद शिव प्रसाद आदि के हस्ताक्षर हैं।
रिपोर्ट -राहुल साहू..
पंकज कुमार रायकवार