मनरेगा और खरीफ की बोआई के कारण :: पिछले साल के मुकाबले :: मजदूरों को मिल रहे हैं अधिक काम
मनरेगा व खरीफ की बोआई से ग्रामीण भारत की बेरोजगारी दर पिछले 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है। CMIE की रिपोर्ट के अनुसार 12 जुलाई को सप्ताह के अंत में ग्रामीण बेरोजगारी दर 6.34% के स्तर पर आ गई है। इससे पिछले सप्ताह में ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.78% थी। 15 मार्च को सप्ताह के तब में ग्रामीण बेरोजगारी दर 6.07% दर्ज की गई थी। उसके बाद से 12 जुलाई को समाप्त सप्ताह में बेरोजगारी दर सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है।
सीएमआइई के अनुसार ग्रामीण और शहरी बेरोजगारी की संयुक्त दर में भी कमी आई है । 12 जुलाई को समाप्त सप्ताह में कुल बेरोजगारी दर 7.44% रही इसके पूर्व के में यह दर 8.87% थी।
आंकड़ों के मुताबिक पिछले सप्ताह तक खरीफ की बोआई इससे पहले के सप्ताह के तुलना में 44% अधिक हो चुकी है। मनरेगा के तहत ग्रामीण इलाके में भी लोगों को पिछले साल के मुकाबले अधिक काम मिल रहा है।