मनरेगा मजदूर महिलाओं ने मजदूरी का भुगतान पाने के लिए जिलाधिकारी से लगाई गुहार
ललितपुर न्यूज़:
ललितपुर जखौरा के अंतर्गत ग्राम महरौनी खुर्द निवासी महिलाओं ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि मनरेगा रोजगार योजना के अंतर्गत ग्राम में कार्य किया और नाले की साफ सफाई की है महिलाओं ने बताया है कि 3 महीने की मजदूरी चाहिए है मजदूर महिलाएं ग्राम प्रधान एवं पंचायत मित्र व ग्राम विकास अधिकारी कई बार अपनी 3 महीने की मजदूरी मांग चुकी हैं लेकिन आज तक उनकी मजदूरी नहीं दी गई है। महिलाओं ने आरोप लगाया है की जिन लोगों ने लोगों ने काम भी नहीं किया उनका भुगतान हो चुका है । मजदूर महिलाओं ने जिलाधिकारी से भुगतान दिलाए जाने की मांग की है ।
प्रार्थना पत्र पर जाहर रुकमणी विमला बैनी वाई शोभा भुवन देवी सरोज पार्वती मुन्नी लक्ष्मी उषा केश वाई आदि के हस्ताक्षर हैं।
रिपोर्ट : राहुल साहू खिरिया
पंकज कुमार रायकवार