मारपीट में घायल युवक का इलाज के दौरान मौत, परिजन शव रखकर किये रोड जाम

महराजगंज- महाराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फुलमनहा के टोला हरनामपुर में दो लोगों के आपस में मारपीट के दौरान घायल तीन युवक में से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा फुलमनहा टोला हरनामपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी उसी दौरान ग्राम सभा बेला निवासी हरिराम यादव पहुंच गए मारपीट में हरिराम सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इलाज कराने के लिए बनकटी अस्पताल लाया गया हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां भी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ में प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हरिराम यादव की मौत हो गई। परिजन शव लेकर थाने पहुंचे मुकदमा दर्ज करने कि मांग करने लगे। थानाध्यक्ष के मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार शाम परिजन हरिराम का शव लेकर निकले तो । डेढ़ घंटे तक शव रखकर बृजमनगंज-उसका बाजार मार्ग पर रखकर रोड़ जाम कर दिये। भीड़ पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करती रही। इसके बाद सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र, सीओ नौतनवा रणविजय सिंह, बड़ी संख्या में पुलिस के साथ पहुंचे। एसओ बृजमनगंज मृतक के बेटे संदीप को लेकर थाने पहुंचे। मुकदमे में धारा बढ़ाए जाने के बाद जाम समाप्त हुआ। सीओ अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि दो हत्यारोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई। बाकी अन्य की तलाश की जा रही है। छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ।

अरविन्द पटेल, महराजगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *