मातृ शक्ति समिति द्वारा विशाल कन्या भोज एवं महाप्रसाद का कार्यक्रम हुआ संपन्न
जनपद प्रतापगढ़ मातृशक्ति सेवा समिति प्रतापगढ़ एवं पिंकी किटी पार्टी द्वारा आयोजित आश्विन मास शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर एक विशाल भंडारे का आयोजन तुलसी सदन हादी हाल में संपन्न हुआ। जिसमें सैकड़ों कन्याओं का पूजन करके जनपद प्रतापगढ़ में एक नए कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम के पूर्व मां दुर्गा की पूजा एवं आरती धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास के नेतृत्व में आचार्य दयाशंकर पांडे ने संपन्न कराया । नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा सिंह हरी प्रताप सिंह पूर्व विधायक अभय कुमार ओझा धीरज पूर्व विधायक संतोष भगवन संपादक लोकमित्र संतोष दुबे पूर्व सभासद ओमप्रकाश तिवारी पूर्व भाजपा अध्यक्ष प्रमिला शुक्ला मिथलेश सिंह उमा खत्री आशा केसरवानी आशा गुप्ता पुष्पा श्रीवास्तव शर्मिला शुक्ला साधना जायसवाल उत्तम जयसवाल कुसुमलता नीतू केसरवानी रेखा गुप्ता प्रिया केसरवानी नीलू राजपाल अनीता केसरवानी रंजीत कौर हरप्रीत कौर दिलप्रीत कौर मनीषा खत्री पूनम जायसवाल लाडो चौरसिया रचिता खत्री सारिका केसरवानी अंजलि केसरवानी निधि केसरवानी डाली केसरवानी बंदना कौशल दिव्या सक्सेना ममता केसरवानी मंजूलिका श्रीवास्तव रिचा केसरवानी ऋतु सिंह शिवानी जयसवाल प्रमिला शुक्ला रंजना श्रीवास्तव संगीता मिश्रा रितु मिश्रा सीमा केसरवानी रुपम श्रीवास्तव संजू पाल महेंद्र कौर मंजू दुबे सहित भारी संख्या में शहर के संभ्रांत महिला पुरुष एकत्रित रहे।
विशाल भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। समस्त अतिथियों का कुसुम गुप्ता पिंकी दयाल ने स्वागत अभिनंदन किया।