विकास खंड महरौनी में सड़क घोटाला के अन्देशे से आमजन परेशान |

ललितपुर महरौनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जरया में जहां सरकार अपने विकास का दावा करती है तो वहीं ग्रामीणों क्षेत्रों में प्रधानों द्वारा सरकार की योजनाओं को लगाया जा रहा है पलिता विकास के नाम पर खुद का कर रहे विकास महरौनी विकास खण्ड पंचायत जरया में प्रधान द्वारा दो बर्ष पहले बिना खंण्डो के सीसी रोड निर्माण किया लेकिन नाली बनाना भूल गए जिससे गांव के सभी मकानों के अन्दर का पानी निकल कर नाली ना होने से सीसी रोड पर सदैव 12 माह पानी भरा रहता है|

नाली नहीं बनने से परेशान ग्रामीण कीचड़ भरे रास्ते से निकलने को मजबूर ग्रामीण का कहना है कि जल भराव रहने से सीसी में दो दो फिट के गड्ढे हो गए हैं जिससे आये दिन गाड़ीयों से निकलने वालों को गिरने का सामना करना पड़ता तो वहीं महिलाओं छोटे छोटे बच्चे गिरते व चोंट खाते निकलते रहते हैं ग्रामीणों का कहना है कि सीसी रोड निर्माण के लिए 6,00लाख रु निकासी हुईं थीं जिसमें से 2,00लाख रु की लागत में ही एक दिन में बिना नाली व खंण्डो के पूरा सीसी डलवा दिया गया जिससे एक बर्ष में ही घटिया सीसी रोड निर्माण उखड़ना सुरू हो गया जिसकी कई बार प्रधान से शिकायत
मगर इसे गंभीरता से नहीं लिया जाता है

रिपोर्ट : राहुल साहू & बलराम लोधी जरया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *