मिलक में पूस पूर्णमासी के अवसर पर बालाजी मंदिर में हर वर्ष की भांति खिचड़ी के भंडारे का आयोजन किया गया।
अलीगढ़ खैर तहसील क्षेत्र के गांव मिल्क में बालाजी मंदिर के पुजारी सत्यदेव गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उसकी पूर्णमासी के अवसर पर हर वर्ष की भांति बालाजी मंदिर में खिचड़ी के भंडारे का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि आज के दिन लक्ष्मी माता ने हनुमान जी और बालाजी महाराज को अजर अमर होने का आशीर्वाद दिया था।
इसी उपलक्ष में यह भंडारा कराया जाता है जिसमें भक्तजनों को प्रसाद से सुख शांति और हमारी आत्मा को संतुष्टि मिलती है भंडारे में सैकड़ों बालाजी मंदिर के भक्तों ने भाग लिया। इस अवसर पर महंत गौड, राहुल गौड, सत्यदेव गौड, अश्वनी गौड, गरीबदास, राकेश गौड, कैलाश गौड, भूदेव प्रसाद, वीरेंद्र गौड़, बबलू, महेश सहित आदि भक्त मौजूद रहे।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़