विधायक जी का गाल हुआ लाल, थप्पड़ के बदले मिला जोरदार थप्पड़!
चौथे चरण के मतदान के बीच आंध्र प्रदेश के एक पोलिंग बूथ से दबंगई का वीडियो सामने आया है। बीते सोमवार 13 मई को आंध्र प्रदेश के गुंटूर में हो रही वोटिंग के दौरान विधायक एवं वोटर के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रही है। दरअसल, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के एक विधायक ने गुंटूर में एक मतदान केंद्र पर लाइन में घुसने पर कथित तौर पर आपत्ति जताने के बाद एक मतदाता को थप्पड़ मार दिया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसके बाद उनके कार्यकर्ताओं ने भी मतदाता से मारपीट की। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे YSRCP के नेता वीएस शिवकुमार हैं, जो कि सत्तारूढ़ दल के विधायक हैं। वहीं अब विधायक के द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में आंध्र प्रदेश के विधायक की पहले तो एक मतदाता से किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई। बहस करते करते विधायक वीएस शिवकुमार लाइन में खड़े मतदाता के पास पहुंच जाते हैं। इसके बाद देखते ही देखते उन्होंने वोटर को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि इसी बीच वोटर ने भी उन्हें एक थप्पड़ मार दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद विधायक के समर्थक वहां पहुंच गए और उन्होंने वोटर को पीटना शुरू कर दिया। वहीं भाजपा ने इसका वीडियो शेयर करते हुए विधायक के इस कृत्य को अहंकार और गुंडागर्दी बताया है।