मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनने हेतु रामानुज आश्रम में राजकुमारी रत्ना सिंह ने मांगा आशीर्वाद
प्रतापगढ़ रामानुज आश्रम जनपद प्रतापगढ़ की पूर्व सांसद कालाकांकर राज भवन की बेटी राजकुमारी रत्ना सिंह कटरा मेदनी गंज में केशव प्रसाद मौर्या मुख्यमंत्री का स्वागत एवं संगम लाल गुप्ता के नामांकन के पश्चात रामानुज आश्रम पधारीं जहां डॉ अवंतिका की पुत्री आरविका के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए आशीर्वचन प्रदान किया।
इस अवसर पर आपने कहा कि कालाकांकर राज भवन सदैव से राष्ट्रभक्त रहा है। राष्ट्र के प्रति अपने को समर्पित किया है। राष्ट्र के लिए वीरगति को प्राप्त किया है। हम आज भी जो राष्ट्रभक्त हैं उनके साथ हैं। प्रभु श्री राम का मंदिर सनातन धर्म के मानने वालों का विश्वास का प्रतीक है। मोदी जी ने कश्मीर को पुनः पुराने स्वरूप में लाकर मातृभूमि की रक्षा किया है। राष्ट्रभक्त का यही कर्तव्य होना चाहिए। राष्ट्र परिवार से सर्वोपरि होता है।
प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी पुनः प्रधानमंत्री बने इसके लिए आपने धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुजदास से आशीर्वाद मांगा। धर्माचार्य ने आपको रामानुज पञ्चाङ्गम प्रदान करके मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनने हेतु शुभाशीर्वाद दिया। इस अवसर पर नारायणी रामानुजदासी डॉक्टर अवंतिका पांडे विश्वम प्रकाश पांडे इं पूजा पांडे विन्नू सिंह सुरेश सिंह प्रधानाचार्य वी एल पाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।