‘मोदी का परिवार’ लिखकर भाजपा नेताओं ने X पर बदला यूजर नाम, लालू यादव को इस तरह दिया जवाब
नई दिल्ली । रविवार को पटना में एक रैली को संबोधित करते हुए राजद प्रमुख लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला किया था। उन्होंने कहा था कि, ‘मोदी क्या है? मोदी के पास तो परिवार ही नहीं है।’ लालू यादव के इस बयान के बाद राजनीति गर्मा गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू यादव के इस बयान का जवाब दिया है। तेलंगाना में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री वहां पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लालू यादव के इस बयान पर पलटवार किया।
प्रधानमंत्री ने क्या जवाब दिया?
तेलंगाना में लालू यादव पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘INDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो यह बोलते हैं कि मोदी का परिवार नहीं है। कल को तो ये कह देंगे कि तुझे कभी भी सजा नहीं हुई इसलिए कभी राजनीति में नहीं आ सके।’ उन्होंने इसके बाद तेलंगान की जनता से बात करते हुए कहा कि, भाईयों-बहनों मेरी जिंदगी एक खुली किताब जैसी है। मेरे देश के लोग मुझे अच्छे से जानते हैं और मेरे पल-पल की खबर रखते हैं।
भाजपा नेताओं ने बायो बदलकर दिया जवाब
राजद प्रमुख लालू यादव की तरफ पीएम मोदी को लेकर किए गए निजी हमले के बाद भाजपा के बड़े नेताओं ने भी इसका जवाब देना शुरू कर दिया है। भाजपा नेताओं ने इसके लिए एक अलग तरीका अपनाया है। सभी अपने एक्स (पहले ट्विटर) का बायो बदलकर लालू यादव के बयान पर अपना जवाब दे रहे हैं। सभी नेताओं ने अपने बायो में ‘मोदी का परिवार’ लिखना शुरू कर दिया है।