मगरमच्छ मृत मिलने से मचा हड़कम्प

ललितपुर न्यूज : जिले में इन दिनों मछली का अवैध तरीके से शिकार करने एवं नदी किनारे बालू का अवैध खनन करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। आखेटकों व माफियाओं की जुगलबंदी के चलते ऐसे अवैध कारोबारों पर नकेल कसने में प्रशासन भी पूरी तरह से कार्यवाही कर रहा है।

विगत दिनों पहले ही प्रशासन ने ग्राम गेबरा-गुन्देरा में छापेमारी करते हुये अवैध खनन में लगाये गये लिफ्टर को जब्त किया था, तो वहीं दूसरी बार दी गयी दविश के दौरान खनन माफिया भागने में कामयाब रहे थे। मंगलवार को सुबह बेतवा नदी किनारे एक विशालकाय मगरमच्छ मृत मिलने से हड़कम्प मच गया।

यहां रहने वाले लोग बताते हैं कि मछली चोरों और खनन कारोबारियों के लिए बेतवा किनारे के मगरमच्छ भय उत्पन्न करते रहते हैं। जिस कारण शिकारी मछलियों को दिए जाने वाले जहर से मगरमच्छ का भी शिकार कर देते।

पिछले दो वर्षों में तीन मगरमच्छ इसी तरह मार कर किनारे या सड़क पर डाल दिये गए थे। मंगलवार को फिर बेतवा किनारे झररघाट के समीप मृत अवस्था मे तैरता हुआ विलाशकाय मगरमच्छ मिला।

आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि रात को यहां मछली चोर व बालू की धुलाई करने बाले आते है। मछलियों को मारने के लिए जहर की गोलियां बनाकर फेंके जाने की चर्चायें भी आम रहती है।

रिपोर्ट – राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *