मृतक को रुपये दिया बताकर मकान को जबरन किया कब्जा।
महराजगंज-महाराजगंज जिले के पनियरा कस्बे में एक मृत महिला को रुपये देकर मकान पर किया कब्जा पुलिस ने मकान मालिक के बेटे और अवैध कब्जा करने वाले के उपर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार इब्राहिम खां ने पहली पत्नी जिंदा रहते हुए अपनी दूसरी शादी कर ली पहली पत्नी से दो लड़के व दो बेटी हैं दूसरी पत्नी से एक भी बच्चा नहीं हुआ।
आपको बतादे कि पनियरा कस्बा निवासी इब्राहिम खां ने पहली पत्नी के जिंदा रहते हुए अपनी दूसरी शादी कर ली पहली पत्नी से दो लड़के व दो बेटी हैं दूसरी पत्नी से एक भी बच्चे नहीं हुए ।पहली पत्नी जिंदा है जबकि इब्राहिम की मौत एक वर्ष पूर्व हो गयी और दूसरी पत्नी की मौत फरवरी 2020 में हो गयी । मृत्यु के चार माह गुजर जाने पर पनियरा कस्बे के निवासी एक व्यक्ति ने मृत हुई महिला को बताया कि मकान के लिए रुपये दिये हैं।
आपको बताते चलें उक्त मकान में मृतक इब्राहिम खां के बेटे व पतोह उसी मकान में रहते हैं शुक्रवार को पनियरा कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने अपने रिस्तेदारो व सगे संबंधियों को बुलाकर मकान में रह रहे व्यक्ति यों को बुरी तरह मारा पीटा और मकान पर जबरजस्ती कब्जा कर लिया है।