मुज्जमिल बने छात्र सेना के नगर अध्यक्ष
बुन्देलखण्ड विकास सेना से सम्बद्ध बुन्देलखण्ड छात्र विकास सेना की कार्यकारणी गठित :- बु. वि. सेना प्रमुख ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई :-
ललितपुर । बुन्देलखण्ड विकास की एक बैठक विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।बैठक विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू द्वारा बुन्देलखण्ड छात्र विकास सेना के नवनियुक्त कार्यकारिणी जिसमें जिलाध्यक्ष गौरव विश्वकर्मा , नगर अध्यक्ष मुजम्मिल पठान तथा उपाध्यक्ष पद पर आकाश परिहार , प्रदीप प्रजापति , भारतसिंह चौहान , भूपेन्द्र यादव को तथा जिलासचिव पद पर प्रतीक सेन, अभि जैन , विशाल राठौर , सहरोजखान , रोहित पटेल , रोहन चौधरी , तथा अनिकेत यादव को माल्यार्पण करके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । इस अवसर पर बु.वि.सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने छात्र विकास सेना के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 100 समस्याओं का एक निदान है है बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण है । प्रान्त बनने से यहां की बेरोजगारी दूर हो जायेगी ।
हर पढ़े लिखे नौजवान को नौकरी मिलेगी । क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे ।छात्र विकास सेना के गठन से छात्रों की समस्या का सही तरीके से निराकरण होगा । अन्त में उन्होंने सभी पदाधिकीरियों और छात्र विकास सेना के कार्यकर्ताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
रिपोर्ट : राहुल साहू