मुंशी ने रक्तदान कर बचायी जान, मानवता की मिसाल पेश की
मानवता से बड़ा कोई धर्म नही
स्याना : क़स्बे के कोतवाली में तैनात मुंशी प्रदीप कुमार ने हार्डअटैक के पीड़ित मरीज को रक्तदान कर उसकी जान बचाते हुए मानवता की मिसाल पेश की। हुआ यूं, की ट्विटर के जरिये हार्ड अटैक से पीड़ित मरीज के तीमारदार ने रक्तदान की अपील की थी। रक्तदान की आवश्यकता को देखते हुए बुलंदशहर मीडिया सैल ने तुरंत संज्ञान में लेकर मुंशी प्रदीप कुमार से रक्तदान के लिए कहा। इस पर मुंशी प्रदीप कुमार ने तुरंत हार्ड अटैक से पीड़ित मरीज को रक्तदान की सहायता करते हुए उसकी जान बचाई। और साथ ही मानवता की मिसाल पेश की।
सोशल मीडिया पर भी मुंशी प्रदीप कुमार के कार्य की खूब प्रशंसा की जा रही है। उधर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने खुद कोतवाली में तैनात मुंशी प्रदीप कुमार के इस कार्य की सराहना की।
विवेक राज डौजी
अनूपशहर, जिला-बुलंदशहर