नगर पालिका परिषद की आम रास्तों की जमीनों पर अवैध कब्जा/पहले दिन बंद रही नवीन गल्ला मण्डी ललितपुर
ललितपुर न्यूज़,
दबंग लोगो द्वारा किया जा रहा सरकारी नगर पालिका परिषद आम रास्तों की जमीनों पर अवैध कब्जा
जनपद ललितपुर मोहल्ला कसाई मंडी नगर पालिका की सरकारी आम रास्ते की जमीन पर प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा अवैध कब्जा इसी सम्बन्ध मे आज प्रार्थी अब्दुल बारी तनय जुम्मा निवासी कसाई मंडी ललितपुर ने जिलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन दिया
जिसमें उन्होंने कहा कि सरकारी आम रास्ते की जमीनों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मना किए जाने पर दबंग लोगों द्वारा धमकी दी जा रही है
पहले दिन बंद रही नवीन गल्ला मण्डी ललितपुर
जनपद ललितपुर मे स्थित नवीन गल्ला मंडी आज प्रथम दिन बन्द रही
गल्ला व्यापार मंडल ने छह दिवसीय बंद का आयोजन किया है। बंद के प्रथम दिवस गल्ला व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्षन किया मंडी सचिव को एक मांग पत्र सौंपा। मंडी परिशद के नाम सौंपा गए इस पत्र में मंडी षुल्क को पूरी तरह समाप्त किए जाने की मांग की गई।
बताया गया कि मोदी सरकार ने मंडी षुल्क समाप्त कर दिया है और योगी सरकार द्वारा गल्ला मंडी में मंडी षुल्क वसूला जा रहा है। इससे विशमता पैदा हो रही है जो व्यापार की दृश्टिकोण से ठीक नहीं है।
- आप हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे : UP Express News
- आप हमारे Whats App ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे : UP Express News
- आप हमारे Facebook Page को लाइक करने के लिए यहाँ क्लीक करे : UP Express News
- आप हमें Twitter पर Follow करने के लिए यहाँ क्लीक करे : UP Express News
- आप हमें Instagram पर Follow करने के लिए यहाँ क्लीक करे : UP Express News