नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने चलाया स्वच्छता व सेनेटाइजर अभियान
महराजगंज– महाराजगंज जिले के नौतनवा क्षेत्र के नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने स्वच्छता एवं सेनटाइजर अभियान चलाया जहां सम्पूर्ण प्रदेश में शासन ने 55 घंटे के लिए लॉकडाउन का एलान कर दिया है इन दो दिनों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के अनुपालन में कोविड-19 व संचारी रोग जागरूकता अभियान के तहत नौतनवा नगर को स्वच्छ व संक्रमण मुक्त रखने के लिए नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव के साथ नगर में वृहद स्वच्छता अभियान नगर के मलीन बस्ती वार्ड नं0 21 राजेन्द्र नगर से प्रारम्भ करा दिया तथा वार्ड नं0 16 बहादुर शाह नगर में हुए भारी जलजमाव को हाइड्रोलिक मशीन से अस्थाई नाला खुदवाकर पानी के बहाव को शुरू कराया तथा अन्य वार्डो में भी साफ-सफाई व सेनेटाइजर अभियान चलाया।
इस स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारम्भ करते हुए पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “मान0 मुख्यमंत्री जी के आह्वाहन पर नगर में दो दिनों के लिए विशेष अभियान चलाकर हर वार्ड व हर गली की सफाई व सेनेटाइज कराया जा रहा है ताकि कोविड-19 व संचारी रोग के संक्रमण को रोका जा सके।
वही अधिशासी अधिकारी ने बताया कि “शासन की प्राथमिकताओं को जन साधारण के साथ साझा करना हमारी प्रथम प्राथमिकता है।
इस अवसर पर वृजेशमणि त्रिपाठी,चन्दन चौधरी, शाहनवाज खान, प्रमोद पाठक, गोविन्द प्रसाद, मजीद अहमद व अन्य पालिका कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : अरविन्द पटेल महराजगंज