नगरपालिका खैर में कोविड 19 हैल्प डेस्क की हुई स्थापना, लोगो को किया जा रहा है जागरूक।
अलीगढ़ खैर नगर पालिका अधिसाशी अधिकारी संदीप सक्सैना के निर्देश पर परिसर में कोविड 19 हेल्प डेस्क स्थापित की गई है हेल्प डेस्क पर लोगो को कोरोना से बचाब के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं हेल्प डेस्क के कर्मचारी राजकुमार ने बताया कि बाहर से आने वाले आगुंतकों की स्क्रीनिंग व सेनिटाइज करने के बाद ही उन्हें अंदर परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है। जिससे कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके।
रिपोर्ट: लक्ष्मन सिंह राघव खैर