खैर के शिवाला नहर में डूबे युवक का मिला शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र की शिवाला नहर पर नोझील से आए छह युवकों में से एक युवक नहर में नहाते समय गुरुवार को डूब गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों के माध्यम से नहर में डूबे युवक की तलाश में जुटी थी।
आज साम गोताखोरों को कामयाबी तो मिली लेकिन 18 वर्षीय कमल का शव डूबने वाले स्थान से 500 मीटर दूर नहर से बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज । घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था और मजदूरी करता था।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़