ललितपुर : नई बस्ती चौकी द्वारा किया गया वृक्षारोपण
ललितपुर : उज्जवल भारत अभियान ललितपुर द्वारा पखबाढ़ कार्यक्रम के अंतर्गत नईबस्ती चौकी में किया गया।
वृक्षारोपण जिसमें नईबस्ती चौकी इंचार्ज श्री संदीप सेंगर जी उपनिरीक्षक श्री विनीत कुमार सिंह जी, श्री अरुण तिवारी जी नगर के सभी पदाधिकारी जिला कोषाध्यक्ष साहब चारु सतभैया, नगर अध्यक्ष अतिशय जैन, नगर कोषाध्यक्ष पीयूष प्रताप सिंह, नगर महासचिव अंकित साहू (पत्रकार), नगर महासचिव गौरब त्यागी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : राहुल साहू