नई तहसील सदन बिहार एवं सदन नगर कॉलोनी में कीचड़ भरे रास्ते से निकलना मुश्किल
ललितपुर न्यूज : नई तहसील के पास सदन बिहार एवं सदन नगर कॉलोनी की सड़कों की हालत काफी जर्जर है। कॉलोनी वासियों का कीचड़ में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। सरकार जहां एक ओर कोरोना वायरस महामारी को लेकर ग्रामीणों एवं नगरी क्षेत्रों में साफ- सफाई का अभियान चलाकर बीमारियों से निपटने के लिए काफी कड़ी मेहनत कर रही है। वही एक नगर में जलभराव में नगर पालिका द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। वहीं वार्ड नम्बर 10 नई तहसील सदन बिहार एवं सदन नगर कॉलोनी के लोगों ने यहां कई बार यहां सड़क दुरुस्त एवं सड़क निर्माण की मांग प्रसाशन से की है। वहीं कॉलोनी के लोगों का कीचड़ से निकलना काफी दुश्वार होता जा रहा है। बरसात के मौसम में जलभराव गंदगी की वजह से बीमारियां पनप रहीं है।
रिपोर्ट – राहुल साहू