नजाई बाजार स्थित सब्जी मंडी में लगीं आग फायर बिग्रेड ने बुझाई आग, पांच दुकानदारों को हुआ नुकसान
ललितपुर न्यूज : शहर कोतवाली के नजाई बाजार में स्थित थोक सब्जी मंडी बनी दुकानों में विगत रात अचानक आग की लपटें देख अफरा-तफरी मच गई,जिसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलवाया और भीड़ नियंत्रण कराकर आग पर काबू किया। जानकारी प्राप्त हुई है कि उक्त आग से लगभग पांच दुकानों को काफी नुकसान हुआ है। दुकानों में आलू और प्याज, टामटर, लहसुन हरी मिर्च रखी हुई थी जो आग से राख हो गई है। अनुमान है कि पांच दुकानों का लगभग दो लाख रुपये का नुकसान है। जिन दुकानों में आग लगी थी उनके दुकानदारों का नाम मोहम्मद इसरार, रिंकू मोहम्मद चांद और आमिर आदि बताए जा रहे हैं। आग लगने का कारण फिलहाल में कुछ दुकानदारों का कहना है कि यहां कुछ अराजक तत्वों ने अपने जुआ खेलने और शराब पीने का अडडा बना लिया है और आम दिन शराब जुआ होता है। उसी के चलते यह आग लगने का कारण बताते हुए सब्जी विक्रेता आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना यह भी है कि लॉकडाउन में आर्थिक स्थिति से परेशान थे ऊपर से यह हादसा और बड़ी परेशानी का सबब बना है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी।
रिपोर्ट : राहुल साहू , अंकित साहू