लोगों द्वारा की जा रही लापरवाही पर नरही थानाध्यक्ष की चहलकदमी शुरू : लोग हो रहे है जागरूक
नरही थानान्ध्यक्ष ज्ञानेश्वर मिश्र द्वारा लाकडाउन १ से ही कोरोना से बचने से के उपायों के प्राथमिक जागरूकता अभियान से लेकर जरुरतमंदों को सामर्थ्यवानो की मदद से भोजन उपलब्ध करने और अपने क्षेत्र में राशन वितरण करने के असाधारण कार्य की खूब प्रशंसा हुई थी |
बलिया जिले के नरही थाना के थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्र द्वारा लाकडाउन १ से लेकर अब तक अपने क्षेत्र में किये जा रहे प्रत्येक गतिविधियों की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है | लाकडाउन खुलने के बाद भी उनके पूरी टीम के द्वारा हर राही को चाहे वो पैदल चलने वाले हों या साइकिल- मोटरबाइक या चार पहिया वाहन यात्री हों , सभी को जागरूक करने से लेकर कानूनी व्यवस्था मुहैया करने का आश्वासन हो और इस पर खरे उतरने में भी कोई कमी नही है |
नृसंश मर्डर केस का महज ४ दिनों में ही जितनी तत्परता से खुलासा
अभी हाल ही में इनके थानातार्गत क्षेत्र में हुए एक नृसंश मर्डर केस का महज ४ दिनों में ही जितनी तत्परता से खुलासा अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर किया गया| इससे खेत्रिय लोगों राहत की सांस ली है |
अब लगातार अपने क्षेत्र का प्रत्येक दिन लोकेशन बदलकर-बदलकर निगरानी करना जैसे उजिआर गंगा तट का औचक निरिक्षण हो और बेहद सतर्कता से भरौली-बक्सर बोर्डर पर वाहनों की सघन चेकिंग हो फिर कोरोना से बचने क लिए लोगों को जागरूक करना हो | निश्चित रूप से इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में पुलिस महकमे ने जिस प्रकार से एक महान योद्धा की तरह लोगो को बचाने के लिए हमेशा तत्पर हैं , वास्तव में काबिले तारीफ है |