बलिया के नरही थाने के सभी वर्दीधारियों की आयी कोरोना रिपोर्ट !
बलिया में जिस प्रकार से कोरोना संक्रमितो की संख्या में तीव्र गति से इजाफा हो रहा है , उसी प्रकार से बलिया के जिलाधिकारी और पुलिस निरीक्षक के द्वारा कड़े निर्देश जारी करते हुए जाँच करने के लिए टीमों को गठित करके गाँव-गाँव और ब्लाक-ब्लाक मुफ्त जांच करने के लिए टीम भेजी गयी है |
सम्पूर्ण बंदी के प्रथम और द्वितीय चरण में जहाँ पूरा भारत कोरोना संक्रमितों की चपेट में था , वही बलिया अपने बागी तेवर को एक बार पुनः सिद्ध करते हुए लगभग ४८ दिनों तक शून्य के योग पर था | लेकिन प्रवाशियों के आने के क्रम प्रारंभ होने के साथ ही बलिया में पहला कोरोना संक्रमित का मामला आया , फिर ये सिलसिला जारी रहा और अब संक्रमितों की संख्या हजार से भी अधिक हो गया है व् कुछ मौतें भी हुए हैं |
वर्तमान में जिले में थानों पर भी कोरोना योद्धाओं की जाँच की जा रही है जिसमें जिले के बहुचर्चित थाना नरही के सभी वर्दिधारिओं की जांच हुई थी | इस थाने के वर्दीधारिओं के रिपोर्ट का सबका इंतज़ार था क्योकि इनकी ड्यूटी केवल थाने पर ही नही थी बल्कि बिहार-उत्तर प्रदेश के सीमा भरौली – बक्सर बार्डर पर भी था | यहाँ से अन्य राज्यों से आये हुए प्रवाशिओं को उनके गृह प्रदेश बिहार भी भेजा जाता था | इसीलिए इस थाने के योद्धाओं पर सबकी नजर थी |
आज रिपोर्ट आ गयी है | इसकी पुष्टि करते हुए नरही थाने के थानाध्यक्ष ज्ञानेश्वर मिश्र ने स्वयं की | और बताया की हमारे थाने के सभी योद्धाओं की रिपोर्ट नकारात्मक आई है जिससे क्षेत्र में और विशेष रूप से थाने पर कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भी खुशी की लहर दौड पड़ी है | ज्ञानेश्वर मिश्र ने इसे बाबा महादेव की कृपा और क्षेत्रीय लोगों की सामंजस्यता का परिणाम बताया है |
रिपोर्ट :- संजीव राय