नारी शक्ति सप्ताह के अन्तर्गत साइबर क्राइम के बारे में जानकारी प्रदान की
नारी शक्ति सप्ताह के अन्तर्गत साइबर क्राइम के बारे में जानकारी प्रदान की
ललितपुर न्यूज़: 21 अक्टूबर 2020 को महिला सशक्तिकरण पर शक्ति सप्ताह के अन्तर्गत उ.प्र. स्काउट गाइड एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्त्वाधान में संगोष्ठी का आयोजन नेहरू महाविद्यालय ललितपुर में किया गया। इस अवसर पर उप निरीक्षक गुलाम हुसैन प्रभारी साइबर क्राइम ने महिलाओं और छात्रों को सामाजिक और आर्थिक नुकसान होने वाले सभी प्रकार के धोखाधड़ी से बचने के लिए एवं सोशल साइट पर निरंतर हो रहे अपराध के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर उप निरीक्षक गुलाम हुसैन प्रभारी साइबर सेल ने कहा कि हम सोशल साइट पर यदि हमसे कोई अनजान व्यक्ति खाता/एटीएम संबंधी कोई भी जानकारी मांगता है तो उसको अपने एटीएम का कार्ड नंबर ओटीपी या एटीएम के पीछे सीवीवी नंबर को किसी भी तरह से उन्हें देना नहीं चाहिए क्योंकि अगर हम उन्हें नम्बर दे देते हैं तो हमारे साथ किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न हो सकती है। एटीएम से पैसे निकालते समय बहुत ही सावधानी जरूरी है। महिला थाना इंचार्ज नीतू सिंह ने महिलाओं निरंतर महिलाओं के साथ हो रहे दुव्र्यवहार छेड़छाड़ और उनके साथ होने वाली किसी भी गतिविधि से बचने के लिए महिलाओं छात्राओं और उनके अभिभावकों को सचेत करते हुए कहा कि अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो आप विभिन्न नंबरों पर 1076, 1080, 112 पर बताए।

ललितपुर