9 अगस्त विश्व मूलनिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाए – निहालसिंह राजपूत
विश्व्व के आदिबासी लोगो का अंतरराष्ट्रीय दिवस पहली बार संयुक्त राष्ट्र की महासभा द्बारा दिसम्बर 1994 में घोषित किया गया था आदिबासी लोगो पर संयुक्त राष्ट्र के संदेश को फैलाने के लिए बिविन्न देश के लोगो को दिन के अवलोकन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है गतिविधियो में शेक्षिड फोरम और कक्षा की गतिविधिया शामिल हो सकती है ताकि एक सराहना आदिबासी लोगो की बेहतर समझ प्राप्त हो सके।
रिपोर्ट : राहुल साहू