नयावास नहर पुल के पास 12 फिट लम्बा अजगर निकलने से मचा हड़कम्प, वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ा
अलीगढ़ खैर के गांव नयावास नहर पुल के पास से गुजर रहे ग्रामीणों को आज सुबह दस बजे एक अजगर दिखाई दिया जिससे लोगों में हड़कम्प मच गया। अजगर की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी।
सूचना पर पहुॅचे वन विभाग की टीम ने जेसीबी से गढ़ढ़ा खोदकर विल में छिपे अजगर को बाहर निकाला। इस दौरान अजगर को देखने वालों की सैंकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गइ। वहीं वन रक्षक अवधेश यादव ने बताया कि अजगर की लम्बाई 12 फिट और वजन करीब 25 किलो है। उन्होंने बताया कि अजगर को नहर या नद्दी में छोडा जायेगा।