नये कुटुम्ब न्यायाधीश ने संभाला पदभार पीएन राय हैं जिला जज स्तर के न्यायाधीश
ललितपुर न्यूज : झाँसी से स्थानान्तरित होकर आये नये जनपद एवं सत्र न्यायाधीश के समकक्ष प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय पी.एन.राय ने ललितपुर में आकर शनिवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट मनोज कुमार तिवारी और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट चन्द्रमोहन श्रीवास्तव मौजूद रहे।
जिला जज पीएन राय का स्थानान्तरण एवं तैनाती उच्च न्यायालय हाइकोर्ट द्वारा की गयी है। नयी व्यवस्था के तहत वे जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्तर के अधिकारी होंगे और सीधे इलाहाबाद हाईकोर्ट को रिपोर्ट करेंगे। इससे पहले कुटुम्ब न्यायालय (फेमिली कोर्ट) के कुटुम्ब न्यायाधीश रहे अपर जिला जज मनोज कुमार अग्रवाल को विशेष न्यायाधीश डकैती प्रभावित कोर्ट बनाया गया है। नये जिला जज पीएन राय ने उनके स्थान पर चार्ज लिया है। विशेष न्यायाधीश डकैती कोर्ट रहे न्यायाधीश अजयपाल सिंह को विशेष न्यायाधीश आवश्यक वस्तु अधिनियम बनाया गया है।
रिपोर्ट : राहुल साहू