एनडीआरएफ की टीम ढूंढ निकाला,भौरहिया नदी में डूबे दो युवक को

महराजगंज :- नेपाल बार्डर के सीमावर्ती गांव लक्ष्मीपुर खुर्द के समीप पहाड़ी नदी भौरहिया में दो युवक डूब गए । सूचना पर एसडीएम , सीओ , ठूठीबारी कोतवाल , चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में एनडीआरएफ के गोताखोर दोनों युवकों को नदी में ढूंढने में लगे थे। जिनको शाम होते-होते एनडीआरएफ की टीम ने ढूंढ निकाला ।

ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा चटीया टोला लालपुर निवासी मुकेश व जितेंद्र बुधवार को भुजहवा से वापस आ रहे थे।अपराह्न डेढ़ बजे दोनों भौरहिया नदी को पार कर रहे थे । उसी दौरान तेज बहाव से दोनों का पैर फिसल गया । वह नदी में डूबने लगे।यह देख उनके साथ आ रहे लोगों ने शोर मचाया । और बचाने का प्रयास शुरू किया । लेकिन दोनों का पता नहीं चल पाया ।

एसपी रोहित सिंह सजवान के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची । एसडीएम निचलौल देवेश कुमार गुप्त , सीओ देवेन्द्र कुमार, कोतवाल ठूठीबारी विजय नारायण , लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज नीरज राय भी मौके पर पहुंचे ।

ग्रामीणों के अलावा एनडीआरएफ टीम के गोताखोर दोनों डूबे युवकों को खोजने के लिए नदी में गोता लगाना शुरू कर दिया । सायं पांच बजे तक जितेंद्र व मुकेश का पता नहीं चल पाया था और दोनों के परिजन नदी के किनारे बिलख कर रो रहे थे ।

लेकिन अथक प्रयास के बाद एनडीआरएफ की टीम ने डूबे दोनो युवकों की लाश सायं साढ़े छह बजे ढूंढ़ निकाला । पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है ।

अरविन्द पटेल, महराजगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *