नेहरू महाविद्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया

ललितपुर न्यूज :  उ.प्र. शासन के निर्देशानुसार आज नेहरू महाविद्यालय में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। शुभारम्भ प्राचार्य डा. अवधेश अग्रवाल ने सागौन का वृक्ष लगाकर कियां।

प्राचार्य ने कहा कि आज के समय में प्रत्येक मानव का कर्तव्य बनता है कि वह वृक्ष लगाये और उसकी देखरेख अपने बच्चों की तरह करें जिससे वह वृक्ष आगें चलकर बढ़े हो तो उससे स्वच्छ छाया, हवा व लकड़ी मिलेगी। जिससे लोगों को एक नया जीवनदान मिलेगा। सरकार द्वारा 05 जुलाई 2020 से वृक्षारोपण अभियान चलाने का संकल्प लिया है और नेहरू महाविद्यालय को 2000 वृक्षरोपित करने का लक्ष्य प्रदान किया गया है। जिसके क्रम में आज वृहद वृक्षारोपण किया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि कम से कम एक वृक्ष जरूर लगायें जिससे हरियाली महोत्सव का सपना साकार हो सके। इस मौके पर सागौन, शीशम, पाम, कदम्ब, नीम, अमरूद, आंवला, चितवर आदि के पौधे रोपित किए गए।
रिपोर्ट – राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *