नेहरू महाविद्यालय में अवशेष वार्षिक परीक्षा प्रारम्भ पहले ही दिन 30 परीक्षार्थियों ने छोड़ा मैदान/जांच का दायरा बढ़ायें स्वास्थ्य अधिकारी : डीएम/ खिरिया छ्तारा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

ललितपुर न्यूज़ अपडेट:

न्यूज़-1 
खिरिया छ्तारा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

कोरोना महामारी में किसानों की खरीफ की फसल बेमौसम बारिश के चलते खराब होने को लेकर आज ग्राम पंचायत खिरिया छतारा के किसानों ने आज जिला अधिकारी ललितपुर के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें ग्राम के किसानों ने मांग की है कि उनकी फसल अधिक वर्षा होने के कारण उसमें फल दाने नहीं लगे है ।

अतः उसकी जांच कराई जाए और केसीसी खातों में भी छूट दी जाए किसानों ने केसीसी में धनराशि देने की फसल के नुकसान की सरकार से धनराशि देने की अपील की है ज्ञापन देते समय संग्राम सिंह बुंदेला ,सचिन जैन (प्रधान प्रतिनिधि )जितेंद्र राजा ,शैलेंद्रसिंह सुनील साहू ,मुकेश कुशवाहा, मुकेश कुमार व बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे…

न्यूज़-2 
जांच का दायरा बढ़ायें स्वास्थ्य अधिकारी : डीएम

जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 कोर कमेटी की दैनिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों की चर्चा की गई। इसके उपरांत डॉक्टर अमित चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि शहर के जिन क्षेत्रों में अधिक केस पाए गए हैं उन क्षेत्रों में 3 टीमें गठित कर घर घर जाकर सैम्पलिंग इन कराई जा रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि होम आइसोलेशन के मरीजों द्वारा आइसोलेशन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, इस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन ना करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करें, साथ ही डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की निरंतर जांच कराई जाए तथा होम आइसोलेशन के मरीजों के परिवार वालों का भी टेस्ट किया जाए, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसके उपरांत उन्होंने निर्देश दिए कि डॉक्टर हुसैन खान यह सुनिश्चित करें कि टीकाकरण के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रतिदिन टीकाकरण किया जाए।

न्यूज़-3 
नेहरू महाविद्यालय में अवशेष वार्षिक परीक्षा प्रारम्भ पहले ही दिन 30 परीक्षार्थियों ने छोड़ा मैदान

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालयीन की कोविड-19 के कारण रूकी अवशेष परीक्षायें मंगलवार से पुन: प्रारम्भ हो गई है। नेहरू महाविद्यालय केन्द्र पर प्रथम दिन दो पालियों सुबह 08 से 11 एवं अपराह्न 02 से 05 में परीक्षा सम्पन्न हुई।

रिपोर्ट : राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *