नेहरू नगर वासियों ने जिलाधिकारी से की अवैध कब्जा करने की शिकायत
ललितपुर न्यूज : ललितपुर सिद्धनपुरा नेहरू नगर निवासी लोगों ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पर देकर बताया है कि वार्ड नंबर 1 ललितपुर मे जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर के पीछे जिला ललितपुर मे निवास करते चले आ रहे हैं जिसमें सभी मजदूर वर्गीय परिवार निवास करते हैं जिसमें लगभग 50 परिवार शामिल हैं जबकि मुहल्ला वासियों ने विक्रेता से प्लाट लिए थे तब विक्रेता ने एक ही रोड दर्शाया था जिसमें नाला भी शामिल था लेकिन अब वह नाला एवं रोड बंद कर दिया गया है एवं रोड एवं नाले की जगह अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है या बेची गई है तथा रोड एवं नाले वाली जगह पर मकान बनाने का कार्य शुरू हो चुका है की निर्माण कार्य चालू होने पर जब बस्ती की औरतें विरोध करने गई तो औरतों को बुरा भला कहकर धमकी दी गई मुहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी से मांग की है की आने जाने वाले रास्ते एवं पानी निकलने वाले रास्ते पर निर्माण होने से आने जाने वाले को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है एवं अवैध कब्जा रोके जाने की मांग की है प्रार्थना पत्र पर सुखनंदन विश्वकर्मा दीपक कुशवाह मानसिंह दिनेश कुमार रजक अभिषेक परिहार इमरान जीवनलाल छोटू अमन विश्वकर्मा महेंद्र संतोष सुरेंद्र अशोक राहुल कुशवाहा आनंद सेन लक्ष्मी रजक नंदकिशोर परिहार रामसेवक विश्वकर्मा आदि के हस्ताक्षर हैं।
रिपोर्ट : राहुल साहू पंकज रायकवार