वी.एस. मेमोरियल पब्लिक स्कूल में नौनिहालों के लिए आयोजित हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
“स्वस्थ नेत्र, उज्ज्वल भविष्य”—इसी मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए वी.एस. मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आज एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस सराहनीय पहल में सरस्वती आई हॉस्पिटल, प्रतापगढ़ की विशेषज्ञ चिकित्सक टीम ने सहभागिता निभाई और बच्चों के नेत्र स्वास्थ्य की समुचित जांच की।
शिविर में डॉ. देवांशू ओझा, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अरबाज़, डॉ. गुड़िया मौर्या, तथा आशीष त्रिपाठी, पूजा तिवारी, साक्षी दीक्षित एवं अराधना ने बच्चों के दृष्टि परीक्षण की बारीकी से जांच की और आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया। अधिक से अधिक विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण किया गया।
विद्यालय की निदेशिका श्रीमती अलका सिंह और श्री राकेश सिंह ने इस अवसर पर कहा, “बच्चों का स्वास्थ्य और दृष्टि ही उनके शैक्षणिक भविष्य की नींव है। ऐसे प्रयासों से न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती है, बल्कि बच्चों को समय पर आवश्यक देखभाल भी मिलती है।”
विद्यालय व्यवस्थापक श्री धीरेन्द्र कुमार सिंह और प्रधानाचार्या सुनीता तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने चिकित्सक टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, “हमारा प्रयास है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं भी समय-समय पर उपलब्ध कराई जाएं। यह शिविर उसी दिशा में एक छोटा परन्तु महत्वपूर्ण कदम है।”
नेत्र परीक्षण के दौरान बच्चे काफी उत्साहित दिखे। कुछ बच्चों को चश्मे की जरूरत का पता चला, तो कुछ ने अपनी आँखों के प्रति नई जागरूकता भी पाई।