ग्राम बिल्ला में इस साल नहीं होगा जन्माष्टमी का कार्यक्रम

 

श्री कृष्ण सेवा समिति बिल्ला के तत्वधान में संपन्न होता था भव्य कार्यक्रम

कोरोना महामारी के चलते आयोजक कमेटी ने लिया निर्णय

थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ला में श्री कृष्ण सेवा समिति ग्राम बिल्ला की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी जन्माष्टमी कार्यक्रम की रूपरेखा बनाया था चूकि इस समय पूरे देश में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है और हर रोज देश में हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं जो कि एक चिंताजनक विषय है इसी को देखते हुए बैठक में सर्व सहमती से निर्णय लिया गया कि इस साल ग्राम बिल्ला में श्री कृष्ण सेवा समिति बिल्ला जन्माष्टमी का कार्यक्रम नहीं कराएगी कोरोना वायरस से इस साल बड़े बड़े कार्यक्रम निरस्त हो गए हैं उसी क्रम में बिल्ला का जन्माष्टमी का कार्यक्रम निरस्त किया जाता है

बताते चलें कि ग्राम बिल्ला में श्री कृष्ण सेवा समिति के तत्वधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य कार्यक्रम होता था जिसमें भगवान कृष्ण की भव्य झांकी के दर्शन , स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम , रात्रि मे बुंदेली कलाकारों द्वारा बुंदेली लोकगीतों का कार्यक्रम , सुंदरकांड का आयोजन , एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भव्य कार्यक्रम होता था जिसे देखने के लिए गांव के अलावा आसपास के गांव से हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होते थे और कार्यक्रम का आनंद लेते थे चूकि इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए आयोजक कमेटी ने यह सभी कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय लिया है क्योंकि इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित होती थी
समिति के अध्यक्ष चतुर्भूज सिंह ने बताया है कि इस समय जो देश में हालात है उसके अनुसार हमें भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों से बचना है तथा हमें सामाजिक दूरी बनाकर रहना है क्योंकि कोरोना की चैन तोड़ने के लिए दो गज की दूरी जरूरी है इसी को देखते हुए हम लोगों ने इस बार ग्राम बिल्ला में जन्माष्टमी का कार्यक्रम ना करने का निर्णय लिया है
बैठक में लोकपाल सिंह , चतुर्भूज सिंह , प्रवेश सिंह , जगभान सिंह ,मंगल सिंह, मानवेंद्र सिंह , चंद्र प्रताप , जमुना प्रसाद विश्वकर्मा ,खिलान सिंह शत्रुघ्न सिंह , सुजान सिंह , चंद्रकेश , श्याम सुंदर , मजबूत सिंह , पुष्पेंद्र राजपूत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे

रिपोर्ट : राहुल साहू &पुष्पेन्द्र राजपूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *