निगरानी समितियों के ढीले रवैये पर डीएम हुए नाराज

ललितपुर न्यूज : जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम जनपद में डोर टू डोर सर्विलांस की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि जनपद के कुछ ग्रामों में आशाएं डोर-टू-डोर सर्वे हेतु नहीं जा रहीं हैं, जिसमें तालबेहट ब्लॉक के कोटरा, लालौन, सेरवासकलां, जखौरा ब्लॉक के बूचा, विघाखेत, अंधेर, सीरोनखुर्द, बार ब्लॉक के सेमराभागनगर, मड़ावरा ब्लॉक के पहाड़ीकलां, बिरधा ब्लॉक के सिमरधा तथा महरौनी ब्लॉक के खिरियाभारन्जू, सड़कोरा, सुकलगुवां एवं साढूमल शामिल हैं। इस पर जिलाधिकारी महोदय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जो आशाएं डोर-टू-डोर सर्वेलांस के लिए ग्रामों में नहीं जा रही हैं उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही सूचना उपलब्ध करायें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने अन्य जनपदों से आने वाले प्राईवेट वाहनों के यात्रियों की एंटीजन टेस्टिंग की समीक्षा की, साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि सागर से आने वाले प्राईवेट वाहनों के यात्रियों का एंटीजन टेस्ट पी0एच0सी0 गौना पर करवाया जाये, इस पी0एच0सी0 पर ऐसे यात्रियों का ही टेस्ट किया जाएगा जो ललितपुर के लिए आ रहे हैं। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में कैम्प लगाकर एंटीजन टेस्ट किये जा रहे हैं, साथ ही संदिग्ध मरीजों की निगरानी भी की जा रही है। समीक्षा के दौरान शहरी क्षेत्र में निगरानी समितियों द्वारा मुकम्मल तैयारी के साथ निगरानी नहीं किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा अप्रसन्नता जाहिर की गई तथा निर्देश दिये गए कि निगरानी के कार्य में पूरी तत्परता के साथ कार्य करें, किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें।

रिपोर्ट : राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *