निराशाजनक: प्रधान जी का रवैय्या बता रहा कि वोट नहीं तो विकास भी नहीं
शाहजहांपुर: जी हां उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के ग्राम पंचायत फुलबा के अन्तर्गत आने वाला एक छोटा सा गांव बलहारपुर में ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव को न शसान का डर है न प्रशसान का डर है। ग्रामवासियों का मानना है कि प्रधान व सचिव की मिली भगत से कोई भी विकास कार्य पूरा नहीं कराया गया। जब यूपी एक्सप्रेस न्यूज की टीम वहां पहुंची तो ग्रामवासियों ने बताया कि हमने ग्राम प्रधान बादशाह को बोट नहीं दिए थे इसलिए वह हमारे गांव में विकास कार्य नहीं कराते है।
वही खडंजे की हालत देखी जाए तो उस पे घास और पानी भरा हुआ है। ग्रामवासियों ने बताया कि हमारे शौचालय के आधे रुपए आ गए है तथा आधे आना बाकी है। कुछ शौचलय तो अभी भी अधूरे पड़े है। वही मार्ग की बात करें तो अगर कोई भी व्यक्ति मार्केट या दवाई लेने जाता है तो उसे बरसात के मौसम में इन सड़कों के बदहाली का सामना करना पड़ता है। गांव वाले कह रहे हैं कि प्रधान जी का क्या? आराम से घर में बैठकर ऐशो आराम की जिंदगी काट रहे है। सफाई कर्मी न होने के कारण गांव में गंदगी के अंबार लगे हुए है ।
सरकार के माध्यम से मिले हुए गड्ढों में कुछ ग्राम बासी कूड़ा तक नहीं डाल रहे ।
रामसिंह पिता गंगा राम का शौचालय का पैसा आया हुआ था लेकिन राम सिंह ने शौचलय नहीं बनवाया।
शिकायत कर्ता
बबलू सिंह
नन्हे सिंह
बलवीर
भानु
नरेंद्र
हरिपाल सरदार
अवधेश सिंह
दर्शन सिंह
बलविंदर सिंह
श्री पाल
राकेश
व समस्त ग्रामवासी
रिपोर्ट: उर्वेश सिंह