निर्जला एकादशी पर श्री राधारानी रोटी कपड़ा बैंक द्वारा की गई नर-नारायण सेवा

मथुरा। श्री राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक परिवार द्वारा निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर मानसिक दिव्यांग आश्रम में रहने वाले लोगों के संग मनाई गई। सर्व प्रथम श्रीजी के चित्रपट पर धर्मेंद्र मुख्य अतिथि कौशिक व पत्नी और संस्था के अध्यक्ष संजय पाराशर व मीडिया प्रभारी रजत शर्मा द्वारा तिलक, धूप, दीप प्रज्वलित कर व फूलमाला चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके बाद आश्रम के संचालक द्वारा अतिथियों का तिलक लगा कर, पटका पहना कर स्वागत किया गया। उसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए नवीन वस्त्र वितरण किए गए और उसके बाद शरबत, फल और सुरुचि पूर्ण भोजन प्रसादी कराई गई।

इस अवसर पर श्री राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक के संस्थापक अध्यक्ष संजय पण्डित पाराशर ने कहा कि आज हमको जो सेवा करने का सौभाग्य मिला है कि हम ये सेवा कर पा रहे हैं। आज के मनोरथी धर्मेंद्र कौशिक सपरिवार सेवा के लिए उपस्थित हुए हैं। जानकारी अनुसार पता चला कि लोगों को आश्रम में नवीन वस्त्र की बहुत जरूरत थी। क्योंकि ये मानसिक दिव्यांग लोग हैं। दिन में कई बार वस्त्र गंदे कर देते हैं।

इस अवसर पर मीडिया प्रभारी रजत शर्मा ने कहा कि हमको इस प्रकार की सेवा करके बहुत आनंद आता है। महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा है शालिनी संजय पाराशर ने कहा कि हम सदैव ऐसे आश्रमों की जानकारी रखते हैं। जिससे जरूरतमंद लोगों की समय पर मदद की जा सके।

इस कार्यक्रम में संजय पण्डित पाराशर, धर्मेंद्र कौशिक, रजत शर्मा, शालिनी पाराशर, हिरदेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :- रजत शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published.