नोडल अधिकारी के साथ एसपी ने ठूठीबारी कोतवाली का किया दौरा
महाराजगंज-महराजगंज जिले के ठुठीबारी मे अयोध्या मे भगवान राम के मंदिर के भूमि पूजन को लेकर पुरे देश मे एलर्ट है जिसमे उत्तर प्रदेश में और भी है ! जिसको लेकर सभी जिलों के अलग अलग नोडल अधिकारी नियुक्त शाशन द्वारा किया गया है ।
अपने अपने आवांटित जिलों का भ्रमण कर रहे है जिसके निमित् महराजगंज के नोडल अधिकारी मेरठ जोन के डी आई जी चंद्रप्रकाश ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज रोहित सजवांन के साथ कोतवाली ठूठीबारी का शुक्रवार को दौरा किया । और भारत नेपाल सीमा का भी निरीक्षण किया।
श्री प्रकाश ने कोतवाली प्रभारी से थाना क्षेत्र की स्तिथि की जानकारी व 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले रामलला के मंदिर के भूमि पूजन को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया!
मौके पर एस आई वीरेंद्र सिंह, रोहित यादव,व थाने के आरक्षी मौजूद रहे।
रिपोर्ट अरविंद पटेल, महराजगंज