नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ललितपुर ने, सीएचसी तालबेहट का औचक निरीक्षण किया
ललितपुर न्यूज: उत्तर प्रदेश के अपर आयुक्त गन्ना/नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय व डीएम ललितपुर ने संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालबेहट का औचक निरीक्षण किया। यहां पर आईसोलेशन वार्ड में नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले कोरोना संदिग्ध मरीज को सर्वप्रथम सेनेटाइज किया जायेगा, तत्पश्चात मरीज को सुरक्षा सम्बंधी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके उपरान्त मरीज को प्री एक्जामिनेशन सेंटर में लाया जाएगा, यहां पर उसकी सुगर, वी.पी., हीमोग्लोबीन एवं शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा की जांच की जाएगी। साथ ही थर्मामीटर से मरीज का तापमान भी मापा जाएगा। इसके पश्चात मरीज की एडमिशन शीट भरकर मरीज को वार्ड में ले जाया जाएगा एवं मरीज के आसपास के स्थान को वार्डबॉय द्वारा पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए 30 बेड उपलब्ध हैं एवं चौबीस घंटे तीन शिफ्ट में दो-दो डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी जाएगी। संदिग्ध मरीजों की सप्ताह के प्रथम एवं अंतिम दिन कोरोना की सैम्पलिंग की जाएगी। मरीजों को भोजन में तरल पदार्थ दिये जायेंगे, साथ ही पीने के लिए गुनगुना पानी ही दिया जाएगा। इसके पश्चात नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी ने चिकित्सक कक्ष, स्टाफ नर्स कक्ष, उपचारिका कार्य कक्ष एवं मरीजों के कक्ष का निरीक्षण किया।
रिपोर्ट – राहुल साहू