NSSUI के जिला अध्यक्ष कुन्दन सिंह ने UGC के नये गाइडलाइन का किया विरोध, फाइनल ईयर के छात्रों को भी प्रोमोट करने का निवेदन।
राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन (NSSUI) के जिला अध्यक्ष कुन्दन सिंह ‘केडी भाई एक समाजसेवी’ के नेतृत्व में अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों की अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए नए दिशानिर्देश (guidelines) 2020 जारी किए जाने का विरोध किया और निवेदन किया कि फाइनल ईयर के छात्रों को भी प्रमोट किया जाए।
UGC ने अनिवार्य की फाइनल ईयर एग्जाम:
यूजीसी के गाइडलाइन के तहत यूनिवसिर्टी और कॉलेजों को फाइनल ईयर के एग्जाम आयोजित करना अनिवार्य कर दिया गया है।
कुंदन सिंह ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की जताई चिंता:
UGC द्वारा जारी किए गए इस गाइडलाइन के बारे में जिला अध्यक्ष जी ने कहा UGC का फैसला छात्रों का भविष्य बर्बाद करने व उनकी जिंदगी के लिए खतरा है। यदि कोई छात्र-छात्रा कोरोना से संक्रमित हो जाएगा तो क्या उसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन व सरकार लेगी?
ब्लाक स्तर के अध्यक्ष श्री आशीष कुमार ने कहा कि छात्र देश के भविष्य हैं कोरोना टेस्टिंग किट नही:
ब्लाक स्तरीय अध्यक्ष श्री आशीष कुमार ने कहा पूरे लॉकडाउन में छात्र-छात्राओं व आमजनमानस को एक सेनेटाइजर व मास्क तक न देने वाले विश्वविद्यालय परीक्षा करवाने वाले है। विश्वविद्यालय प्रशासन व सरकार यह याद रखें कि हम छात्र देश का भविष्य है ना कि कोरोना किट।
‘केडी भाई एक समाजसेवी’ का निवेदन, अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को भी प्रोमोट किया जाये:
अन्त में ‘केडी भाई एक समाजसेवी’ ने सरकार और यूजीसी से निवेदन किया कि फाइनल ईयर के छात्रों को भी प्रमोट किया जाना चाहिए और छात्रों को corona से बचाना चाहिए।
छात्रों के सुरक्षा के लिए उठे इस मांग में सभी महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे:
अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने की मांग में संगठन के जिला अध्यक्ष कुन्दन सिंह के साथ साथ , अंकुर वैश्य, सुभम गुप्ता, अनिल , अंकित , सुधीर , आशीष, एवं अन्य सभी पदाधकारियों ने हिस्सा लिया।