ओली की बिगड़ गई बोली, ‘श्री राम नेपाली थे भारतीय नहीं’: केपी शर्मा ओली
अयोध्या भारत मे नही हमारे देश में है इसलिए राम नेपाली हुए: ओली
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का लगता है मानसिक संतुलन हिल गया है। अपने ही पार्टी के अंदर विरोधियों से घिरे हैं वही भारत के साथ चीन के समर्थन पर सीमा विवाद को बढ़ावा दे रहें हैं। ऐसे में चारो तरफ से घिरे PM का फ्रस्ट्रेशन बेतुका बयानों के साथ निकल रहा है। उन्होंने श्री रामचन्द्र जी को नेपाली बता दिया है।
असली अयोध्या भारत में नही नेपाल में:
ओली अपने निवास पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में कहा कि रामजी नेपाल से हैं और असली अयोध्या काठमांडू से 135 किलोमीटर दूर बीरगंज का एक छोटा सा गांव थोरी था। हमारे सांस्कृतिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ पेश किया गया है। उन्होने ने कहा कि हमने श्रीराम को सीता दी। लेकिन, हमने भगवान राम भी दिए।
भारतीय जमीन को अपना बता कर नक्शा पास किये:
ओली का बयान तब आया है, जब भारत और नेपाल के रिश्ते थोड़े तल्ख हो गए हैं। नेपाल ने अपने देश के नये नक्शे को मंजूरी दे दी है। इसमें चीन, तिब्बत और नेपाल से सटी सीमा पर स्थित भारतीय क्षेत्र लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधूरा को नेपाल का हिस्सा बताया है। भारत ने नेपाल की इस बचकानी हरकत पर कड़े रुख का इज़हार किया था और चेताया था कि नेपाल ऐसी गलती करने से बचे।