ओम जी कंपनी बाग ललितपुर में पतंजलि योग ,महिला पतंजलि योग प्रशिक्षण शिविर

ओम जी कंपनी बाग ललितपुर में पतंजलि योग ,महिला पतंजलि योग ,भारत स्वाभिमान, युवा भारत ,किसान पंचायत के तत्वधान में नियमित योग कक्षा सुबह 6:00 से 7:00 तक संचालित की जाती है जिसमें आज हरिद्वार से पधारे हुए पतंजलि योगपीठ से परम पूज्य स्वामी श्री अभिषेकदेव जी राज्य प्रभारी के सानिध्य में आज योग कक्षा लगाई गई। जिसमें स्वामी जी ने योग क्रियाएं ,प्राणायाम क्रियाएं ,खान पान के बारे में विस्तार से योग साधकों को जानकारी दी ,साथ में एक्वा प्रेशर पॉइंट के बारे में जैसे पेट दर्द सिर दर्द शुगर बीपी हाई ब्लड प्रेशर जैसी पॉइंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी!


तत्पश्चात सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 5 संस्थाएं पतंजलि योग, महिला पतंजलि योग , भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी अरविंद जैन, युवा भारत मंडल प्रभारी अनुराग चतुर्वेदी जी , युवा भारत जिला प्रभारी मुकेश कुमार साहू एडवोकेट, किसान पंचायत जिला प्रभारी शिवराज सिंह लोधी, , और तहसील प्रभारी रामसहाय झा, सभी की सहमति से स्वामी श्री अभिषेकदेव जी ने परशुराम साहू को मीडिया प्रभारी से सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।।और आगामी समय मैं हरिद्वार में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होना और प्रत्येक ग्रामं में सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर लगाये जाएंगे। और अधिक से अधिक योग कक्षाएं शहर वार्ड ,गांव में संचालित की जाए ।


समस्त प्रभारी सहित सभी योग साधक, अशोक सेन योग शिक्षक, रामकिशोर विश्वकर्मा, उमेश वैद्य, उमेश राठौर, मोदी जी, श्रीमती कल्पना समैया, अंजना शुक्ला, चेतना, सुरेश जैन, सुरेंद्र जैन कोषाध्यक्ष सहित अन्य योगसाधन उपस्थित रहे।।

रिपोर्ट राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *