85 बोरा कनाडियन मटर के साथ दो को किया गया गिरफ्तार
महराजगंज– महराजगंज जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में इन दिनों लगातार हो रहि तस्करी आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर भारत नेपाल सीमा पूरी तरह से सील कर दिया गया है
जानकारी के अनुसार परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेवतरी के पीलर संख्या 511/17 से घात लगाए बैठी एसएसबी ने 85 बोरा कनाडियन मटर बरामद किया है साथ ही दो अभियुक्तों को भी जवानों ने दबोच लिया है।
बताते चलें कि परसामलिक थाना क्षेत्र के
ग्राम सभा सेवतरी में एसएसबी के दो पोस्टों के बीच हो रही तस्करी एसएसबी के उच्च अधिकारियों ने तस्करी के खबर को संज्ञान में लेते हुए सेवतरी एसएसबी पूरी तरह से सख्त होते हुऐ अपनी चौकसी बढ़ा दी जहां पीलर नम्बर 511/17 से 85 बोरा कनाडियन मटर के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसबी जवानों ने पकड़े गए कनाडियन मटर को ट्राली ट्रैक्टर के माध्यम से बीओपी कैंप सेवतरी लाए जहां पूछताछ में दोनों
अभियुक्तों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अहिरौली निवासी 23 वर्षीय किशोर चौहान पुत्र जयप्रकाश चौहान व 21 वर्षीय संजय चौहान पुत्र बलिकरन चौहान बताया गया।
एसएसबी ने पकड़े गए अभियुक्त सहित मटर को कस्टम विभाग नौतनवां को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपूर्द कर दिया।
रिपोर्ट अरविन्द पटेल महराजगंज